
स्पोर्ट्स बाजार के उद्घाटन पर पौध रोपण।
मिर्ज़ापुर। 1225 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक , सचिव,अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किए जा रहे पौध रोपण के 1225 वें दिन के क्रम में स्पोर्ट्स बाजार,कार्ड किंग,रस्तोगी जी की नई श्रीखला, त्रिमोहानी रोड,नाबालक का तबेला, मीरजापुर के उद्घाटन के अवसर पर परिसर के गमले में पेडेलेन्थस के पौध का रोपण प्रोपराइटर शैलेन्द्र रस्तोगी के साथ ग्रीन गुरु जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने कहा मनुष्य का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है, ब्यक्ति को स्वस्थ रखने के दो ही साधन मुख्य है, खेल एवं पर्यावरण, खेल के लिए स्पोर्ट्स बाजार अग्रणी भूमिका निभाएगा।पौध रोपण पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए किया गया। इस अवसर पर अतुल त्रिपाठी,शुभम,आकाश,राजू खत्री व बाल मुकुन्द जी साथ मे थे।