राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फ़िल्म शंकर हुआ शुभ मुहूर्त,अभिनेत्री निधि झा ने मचाया धमाल
लखनऊ। सिद्धि मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म "शंकर" का शुभ मुहूर्त सोमवार को राजधानी लखनऊ के कैन्ट स्थित द ग्रैंड रेडीएन्ट होटल में किया गया। जिसके मुख्य कलाकार भोजपुरी फिल्म अभिनेता अरविन्द अकेला "कल्लू" व भोजपुरी की जानी-मानी नायिका निधि झा अभिनेत्री की भूमिका में होंगी। फिल्म के डायरेक्टर सूरज गिरी और प्रोड्यूसर आशीष सिंह व यशराज शर्मा एवं सह प्रोड्यूसर सुनील व मान सिंह होंगे। सिद्धि मोशन की बनने वाली फिल्म "शंकर" की कहानी गाँव के एक जमींदार परिवार से सुरु होती है जो गरीबो के मशीहा के रूप में होता है गांव के लोग उसे देवता के तरह मानते हैं वहीं मुख्य कलाकार "शंकर" जमींदार के बेटे की भूमिका में होता है जो बचपन मे ही चुरा लिया जाता है जो बड़ा होकर चोरी करता है वही उसके पिता और सौतेले भाई की हत्या गांव के विरोधी लोग कर देते हैं उसी बीच शंकर अपने ही गांव में चोरी करने जाता है जहाँ दुश्मनों से उसकी लड़ाई होती है और नदी में मारपीट के दौरान पिता का पुस्तैनी शंख उसके हाथ लगता है वहीं से गांव के लोग शंकर को पहचान जाते है और वह अपनी माँ के साथ रहने लगता है और गांव का मसीहा बन जाता है। यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन और फाइट से भरपूर है और आने वाले दिनों में फिल्म शंकर वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और विहार में धूम मचाएगी जिसका दर्शक बड़ी शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के मुहूर्त में राम कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, नीतीश कुमार चतुर्वेदी, मणि भूषण,प्रभात कुमार सिंह, सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार,हरिश्चन्द्र यादव, अशोक कुमार कनौजिया व विनोद राणा विशेष सहयोगी के भूमिका में मौजूद रहे।